नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कमाल की फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। पांड्या को आईपीएल में कई मौकों पर अविश्वसनीय कैच लपकते हुए देखा गया है, जिसे देख फैंस समेत हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। वहीं अब क्रुणाल ने अपनी फील्डिंग की छाप आईपीएल 2023 में भी छोड़ दी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैरतअंगेज कैच लेकर बवाल काट दिया। उनके कैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, चेन्नई और लखनऊ के मैच में सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। इसी बीच चेन्नई की पारी का 11वां ओवर डालने मार्क वुड आए, जिनकी पहली गेंद पर कॉनवे ने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। वुड ने ओवर की दूसरी गेंद तेज गति के साथ बाउंसर डाली जिसको कॉनवे मैदान के बाहर मारना चाहते थे। लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। कॉनवे अपने शॉट को टाइम नहीं कर पाए जिसके चलते गेंद ज्यादा दूर नहीं गई।