– मूलनायक श्री 1008 भगवान महावीर का हुआ भव्य महामस्तकाभिषेक
– शिखर पर विराजमान जिन प्रतिमाओं का भी किया मस्तकाभिषेक
भोपाल। वर्तमान जिनशासन नायक, जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर में वीर प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास एवं धूमधाम से ब्रह्मचारी सुमित भैया के सानिध्य एवं निर्देशन में संगीतमय वातावरण के बीच श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रातः 7 बजे मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी प्रारंभ हुयी जिसमें पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया वस्त्र में सह परिवार उपस्थित हुए l महावीर जयंती के अवसर पर श्रीजी की शोभायात्रा में प्रथम बार गजरथ के समान हाथी की व्यवस्था की गई, जिस पर सौधर्म इंद्र के रूप में देवेन्द्र नोहरा कलां परिवार सहित विराजमान हुए। हेमलता जैन "रचना" ने बताया कि मंदिर की महिलाओं द्वारा बैंड पर दिव्य घोष किया गया। जीव दया तथा आत्म कल्याण के सन्देश देते प्रेरक स्लोगन लिखी तख़्तियों और ध्वज को लेकर चलते हुए बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं के समूह जयकारों के साथ पूर्ण उत्साह के साथ शामिल हुए। रथा यात्रा के पथ पर जगह-जगह घरों और प्रतिष्ठानों के सामने रंगोली सजाकर, आरती कर श्रीजी का पूजन किया गया। अलकापुरी गेट नंबर 2 से शक्ति नगर मार्केट, पंचवटी मार्केट होते हुए शोभा यात्रा वापस मंदिर पहुंची जहाँ शोभा यात्रा के पश्चात मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण का सौभाग्य वरिष्ठ समाजसेवी नंदराम सुशीला जैन एवं परिवार को प्राप्त हुआ। मुख्य वेदी पर विराजमान मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का प्रथम कलश द्वारा महामस्तिकाभिषेक एवं शांति धारा सौधर्म इंद्र द्वारा संपन्न की गयी तत्पश्चात सुभाष बड़कुल, पवन जैन, सिद्धांत जैन, संजय जैन, शैलेन्द्र जैन, आलोक जैन, आशीष भागवतकर, रोहित सुगन्धी लाल जैन, संजय जैन शक्ति नगर, अमिताभ मन्या जैन, प्रफुल्ल जैन, अरविन्द जैन, डॉक्टर आर के जैन, विनोद चौधरी अनुपम, मंदिर अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या तथा कमेटी द्वारा किया गया। अभिषेक, पूजन एवं शांति धारा के पश्चात श्रीजी को गर्भ गृह में विराजमान कर, शिखर पर विराजमान जिन प्रतिमाओं के अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न की गयी। मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण रोहित सुगंन्धी लाल ने किया।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन :
साकेत नगर दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र टोंग्या एवं कमेटी द्वारा वीर प्रभु के जन्म महोत्सव के शुभ अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 285 लोगों की बीपी, शुगर, थॉयराइड आदि की जांचें की गयी। पूजन, अभिषेक के पश्चात उपस्थित समस्त समाज जनों तथा अतिथियों ने एक साथ भव्य स्नेह भोज का आनंद लिया। सायंकाल में श्रीजी का पालना झुलाने हेतु विशेष साज-सज्जा की गयी एवं महाआरती का भव्य संगीतमय कार्यक्रम महेंद्र जैन रेल्वे के निर्देशन में संपन्न हुआ। संध्या आरती करने का सौभाग्य सौधर्म इन्द्र देवेन्द्र नोहरा कलां ने सपरिवार प्राप्त किया। पाठशाला के बच्चों द्वारा का गरिमामय कार्यक्रम की प्रस्तुति हुयी तत्पश्चात महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक पर प्रकाण्ड विद्वान पंकज शास्त्री के प्रवचनों द्वारा जिनवाणी श्रवण का अवसर भी समाज के धर्म अनुरागी जनों को प्राप्त हुआ।