करण जौहर ने एक बार स्वीकार किया था कि शुरुआती दौर में अनुष्का शर्मा के करियर को तबाह करने की कोशिश की थी। यह किस्सा फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की कास्टिंंग से जुड़ा हुआ है। आदित्य चोपड़ा को फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस की तलाश थी। तब करण ने आदित्य से कहा था कि वह अनुष्का को साइन न करें। करण कथित तौर पर इस फिल्म में सोनम कपूर को कास्ट करवाना चाहते थे। हालांकि, जब उन्होंने अनुष्का शर्मा की ‘बैंड बाजा बारात’ में देखी तो खूब इंप्रेस हुए और एक्ट्रेस से माफी मांगने के बारे में सोचने लगे। अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ 2008 में रिलीज ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स पर सुपरहिट रही थी।
बाद में करण ने अनुष्का से मांगी माफी
करण अपनी बात आगे रखते हुए अनुष्का शर्मा से मंच पर भी माफी मांगते हैं और कहते हैं, ‘लेकिन जब मैंने बैंड बाजा बारात देखी, तो मैंने अनुष्का को फोन किया और मुझे लगा कि मुझे उनसे माफी मांगनी चाहिए और तारीफ करनी चाहिए। माफी, इसलिए कि मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई थी कि अगर आदित्य ने मेरी बात मान ली होती तो मैं वाकई में एक बेहतरीन एक्ट्रेस के करियर ग्राफ को बर्बाद कर देता।’
करण जौहर को लोगों ने खूब कोसा
साल 2016 के इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया और हाल ही Reddit पर खूब शेयर किया गया था। तब बहुत से लोगों ने करण के बयान से नाराजगी जताई और उन्हें बुरा भला कहा। एक Reddit यूजर ने लिखा, ‘वाह। वह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि वो किसी के करियर को तबाह करने की कोशिश करते रहे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये देखिए कि वह कैसे खुले तौर पर स्वीकार कर रहे हैं कि वह किसी के करियर को खत्म कर सकते हैं। वह कलाकारों के करियर ग्राफ को पूर तरह से बदलने की क्षमता रखते हैं।’
अनुष्का के सपोर्ट में उतरे फैंस
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘अगर करण जौहर, अनुष्का शर्मा के बारे में खुले तौर पर यह स्वीकार कर रहे हैं तो कल्पना करें कि उन्होंने कितने एक्टर्स के करियर के साथ ऐसा किया होगा। यह सब हम कभी नहीं जान पाएंगे, क्योंकि उनमें से कईयों को तो शायद डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिला होगा।’ एक दूसरे यूजर ने वीडियो में अनुष्का शर्मा के बदले एक्सप्रेशंस पर लिखा, ‘अनुष्का के चेहरे के बदलते भाव हो देखें। वह उन पुरानी यादों में खो गई हैं, जब उनके करियर को इस तरह से तहस-नहस करने की कोशिश की गई होगी। करण जौहर और उनके गैंग को लगता है कि वही यह तय करते हैं कि शोबिज में कौन आएगा और क्या काम करेगा।’