नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2023 में गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने महज 2 मैच में ही 2 अर्धशतक के बदौलत 149 रन बना दिए हैं। अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के चलते रुतुराज मौजूदा समय में ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। वहीं ऐसे में सीएसके के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ने रुतुराज गायकवाड़ की जमकर प्रशंसा की है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइक हसी ने खुद से गायकवाड़ की तुलना करते हुए कहा, ‘ रुतुराज मुझसे (उस उम्र में) काफी बेहतर हैं। मेरे मन में इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सफल हो सकता है।’ चेन्नई के लिए अच्छा करने के बाद भी रुतुराज भारत के लिए अच्छा करने में नाकाम रहे। इस पर हसी ने कहा,’हमें याद रखना चाहिए कि यह बहुत मुश्किल टीम है जिसमें वह शामिल हो रहे हैं, और उसको अभ तक कुछ ही मौ मिले हैं और यह कभी-कभी कठिन हो सकता है। वह किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में थोड़ा अधिक समय ले सकता है, लेकिन यह जर्नी का एक पार्ट है। उसके पास सफल होने का कौशल और मानसिक समझ है।’
माइकल हसी ने आगे अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि रुतुराज को विकसित होते देखने अद्भुत रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रुतु को सबसे अलग और खास खिलाड़ी बनाता है वो है उनका अच्छी गेंदो को भी बाउंड्री के लिए मारना।