नई दिल्ली: कमजोर हो रहे डॉलर ने गोल्ड को नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा दिया है। इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड के $2027 के लेवल को हिट करने से घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्ड का भाव 1,025 रुपये के उछाल के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार शाम को MCX पर गोल्ड फ्यूचर प्रति दस ग्राम 61,150 रुपये पर ट्रेड हो रहा था। IBJA के अनुसार GST समेत 999 गोल्ड 62,920 पर पहुंच गया है। शादियों के सीजन से पहले गोल्ड की कीमतों में आई इस तेजी से ग्राहकों में खरीदारी को लेकर दुविधा दिखाई दी। वहीं चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये के उछाल के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया, ‘पहले हर देश US डॉलर में ही ट्रेड करता था। अब कई देशों ने अपनी करंसी में ट्रेड करना शुरु कर दिया है। ऐसे में सभी देश गोल्ड खरीद रहे हैं और अपना रिजर्व बढ़ा रहे हैं। परिणाम स्वरूप डॉलर कमजोर हो रहा है। अमेरिका में जॉब क्लेम डेटा खराब आने और GDP से कर्ज ज्यादा होने से वहां हालात ऐसे बन रहे हैं कि गोल्ड नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।’
पीएनजी जूलर्स के प्रमुख सौरभ गाडगिल ने बताया कि डॉलर इंडेक्स के 101.60 पर पहुंचने से डॉलर पर लगातार प्रेशर बना हुआ है और गोल्ड रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। भविष्य में तेजी के ट्रेंड को देखते हुए, खरीदारों को इस रेट पर खरीदारी करना सही लग रहा है। वहीं, केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया का कहना है कि US फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी का ट्रेंड और चीन के सुस्त आंकड़े बता रहे हैं कि गोल्ड आने वाले समय में लगातार बढ़त की तरफ रहेगा।
Post Views: 32