इस्लामाबाद : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज हासिल करने के लिए पाकिस्तान सऊदी अरब से लेकर अमेरिका के आगे गिड़गिड़ा रहा है। इतिहास का सबसे गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा मुल्क डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। अब उसने अमेरिका से आईएमएफ के साथ डील साइन करने में मदद मांगी है। पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने गुरुवार को पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार को आश्वासन दिया कि वॉशिंगटन लंबे समय से रुके हुए आईएमएफ बेलआउट को अनलॉक करने में इस्लामाबाद की मदद करेगा। सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया को इसकी जानकारी दी है।
सऊदी अरब तैयार, यूएई पर नजरें
आईएमएफ ने पाकिस्तान से मित्र देशों और बहुपक्षीय साझेदारों से बाहरी फंडिंग पर आश्वासन सुरक्षित करने के लिए कहा है। कई बार अनुरोध के बाद अनुमान है कि सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद के लिए तैयार हो गया है। अब पाकिस्तान की नजरें दूसरे ‘मुस्लिम दोस्त’ यूएई की तरफ हैं। बीते दिनों वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान पर अपनी एक फ्लैगशिप रिपोर्ट में चेतावनी दी थी कि सार्वजनिक कर्ज संकट से बचने के लिए पाकिस्तान को तत्काल विदेशी कर्ज का इंतजाम करना होगा।