मुंबई: आईपीएल में जिस मुकाबले का इंतजार सबको होता है वह है मुंबई बनाम चेन्नई। सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच यह ‘महामुकाबला’ आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहते हैं।
ऐसे में आज दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो मुंबई की कोशिश पहली जीत दर्ज करने की होगी जबकि चेन्नई की टीम विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। दोनों टीमों का दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर होगा। पिछले मुकाबले में तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को संभाला था जिन्हें पंजाब के नेहाल वढेरा का साथ मिला था। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले दोनों मुकाबलों में चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई है। गौरतलब है कि चेन्नई के गेंदबाजों को अतिरिक्त रन पर अंकुश लगाना होगा। मुंबई और चेन्नई के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।बड़े मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाति रायुडू, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगारगेकर
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: शम्स मुलानी, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह