नई दिल्ली : बीते सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 फीसदी के लाभ में रहा था। बीते सप्ताह चार अप्रैल को ‘महावीर जयंती’ और सात अप्रैल को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार बंद रहे थे। यह हफ्ता भी कम कारोबारी सत्रों वाला है। शुक्रवार को ‘डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा औद्योगिक उत्पादन और महंगाई के आंकड़ों से तय होगी। इस हफ्ते (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजे भी आने हैं। आइए जानते हैं कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने ITC, Vakrangee, Equitas SFB, Adani Power और JaiPrakash Associates पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन शेयरों में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने PB Fintech, Zen Technologies, Aster DM Healthcare, SRF और CCL Products शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Ramkrishna Forgings, Cholamandalam Investment, Anupam Rasayan, JBM Auto और IGL शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Orient Electric, SCI, V Mart Retail और Mirza International शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।