नई दिल्ली: निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ खुला। पिछले सत्र में यह 17,599.15 अंक पर बंद हुआ था और सोमवार को 17,634.9 अंक पर खुला। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण निफ्टी में तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में अमेरिका शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। अमेरिका में बेरोजगारी के ताजा आंकड़ों से ऐसे संकेत मिले हैं कि आखिरकार लेबर मार्केट में नरमी आ रही है। नैसडैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.76%, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.007% और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.36% की तेजी आई। हालांकि उनके फ्यूचर्स इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एशियन मार्केट इंडेक्सेज में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के S&P ASX 200 इंडेक्स और चीन के SSE Composite इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।