मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रोमांचक मुकाबला का दौर जारी है। गुरुवार रात भी मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आया, जब राहुल तेवतिया ने चौका मारकर अपनी टीम गुजरात को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाई। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स आठ विकेट पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में गुजरात आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन आखिरी दो ओवर में मैच का रुख पलटा। 20वें ओवर की जिम्मेदारी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज सैम करन के पास थी। शुरुआती चार गेंद में एक विकेट समेत सिर्फ तीन रन ही देने वाले करन को पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका मारकर एकबार फिर शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया।
शुभमन गिल की फिफ्टी
मैच में शुभमन गिल ने 49 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (30 रन) ने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर चार चौके जड़कर पंजाब किंग्स को पस्त करने की नींव रखी। कागिसो रबाडा ने साहा (19 गेंद, पांच चौके) को आउट कर 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी खत्म की। साई सुदर्शन (19 रन) लय में आ ही रहे थे कि अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (08) भी पवेलियन पहुंच गये। अंतिम ओवर में टीम को छह गेंद में सात रन चाहिए थे और सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। राहुल तेवतिया (05) ने फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। डेविड मिलर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
आईपीएल में वापसी करने वाले अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के लिए पहली बार खेलते हुए 18 रन देकर दो विकेट झटककर प्रभावित किया। मोहम्मद शमी (44 रन देकर एक विकेट) ने अपनी टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। राशिद खान, जोश लिटिल और अल्जारी जोसफ को भी एक एक विकेट मिला। पंजाब किंग्स ने अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए, जिसमें से दो खिलाड़ी 20वें ओवर में रन आउट हुए। इस स्कोर में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 25 जबकि सैम करन और शाहरूख खान ने 22-22 रन का योगदान दिया।
पंजाब की फ्लॉप बैटिंग