मोहाली: गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में एक गेंद रहते जीत दर्ज करने के बाद कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि जीत इतने करीब आकर दर्ज की जाए। पंड्या ने कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ी इस मैच से सीख लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम जिस स्थिति (अच्छी) में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा। हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता।’
उल्लेखनीय है कि मैच में पंजाब किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम के लिए सबसे अधिक मैथ्यू शॉर्ट ने 36 रन की पारी खेली, जबकि मोहित शर्मा ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल के शानदार 67 रन के दम पर 19.5 ओवरों में मैच अपने नाम किया। राहुल तेवतिया ने विनिंग चौका लगाया।