नई दिल्ली: दिवंगत इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rekesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने स्मॉलकैप स्टॉक राघव प्रॉडक्टिविटी एनहांसर्स (Raghav Productivity Enhancers) में हिस्सेदारी खरीदी है। ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक उन्होंने मार्च तिमाही में इस कंपनी के छह लाख शेयर खरीदे जो 5.23 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं। इस कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की पहले से 2.02 फीसदी और मुकुल अग्रवाल (Mukul Agrawal) की 1.55 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले पांच साल में इस शेयर में 831 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पिछले एक साल में यह 50 फीसदी से अधिक उछला है। हालांकि इस साल इसमें अब तक करीब चार फीसदी गिरावट आई है। राघव प्रॉडक्टिविटी एनहांसर्स रैमिंग मास बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में शामिल है। रैमिंग मास का इस्तेमाल स्टील कंपनियों में फरनेस रिफैक्टरी लाइनिंग मटीरियल के तौर पर होता है। कंपनी में प्रमोटर्स की 62.92 फीसदी हिस्सेदारी है।