सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
पाकिस्तान डायरी नाम के एक न्यूज पोर्टल ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल कथित तौर पर गुच्ची की जॉर्डन हॉर्सबिट लोफर्स पहने हुए देखे गए। इसकी कीमत लगभग 279,229 पाकिस्तानी रुपये है। पाकिस्तान डायरी के इस दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं, यह भी साफ नहीं हो सका है कि यह तस्वीर कब की है। लेकिन, इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान में लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीर शेयर कर जूते की कीमत बता रहे हैं।
चीफ जस्टिस का इस्तीफा मांग रही शहबाज सरकार
पाकिस्तान की शहबाज सरकार चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के इस्तीफे की मांग कर रही है। सरकार का कहना है कि चीफ जस्टिस के फैसले पर उन्हीं के साथी न्यायधीश सवाल उठा रहे हैं। सरकार ने बंदियाल पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। दरअसल, प्रधान न्यायाधीश बंदियाल की अगुवाई वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने कुछ दिनों पहलेपंजाब विधानसभा चुनाव की नई तारीख 14 मई तय की थी। कोर्ट ने चुनाव की तारीख को 10 अप्रैल से बढ़ाकर आठ अक्टूबर करने संबंधी पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के फैसले को रद्द कर दिया था। जिसके बाद शहबाज सरकार ने फैसले की आलोचना की थी और इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।