‘छोटे भाईजान’ यानी अब्दु रोजिक जबसे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बने हैं, तबसे ही चर्चा में रहते हैं। इस शो ने उन्हें रातोंरात फेमस बना दिया। शो से बाहर आने के बाद अब्दु ने कई म्यूजिक वीडियोज बनाएं। अपना बिजनेस (रेस्टोरेंट) भी खोल लिया। इन सबके बीच सबसे बड़ी खुशी की बात ये सामने आई कि उनकी हाइट भी बढ़ गई, जोकि एकदम असंभव था। अब्दु के जूतों का नंबर भी बढ़ गया है। अब वो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अब्दु ने ईद से पहले अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं और सबके लिए दुआ मांगी है। वो जल्द ही एआर रहमान संग देश के 9 शहरों का दौरा भी करने वाले हैं। इसके साथ ही ये खबर भी सामने आ रही है कि वो बड़े भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ देखने के लिए पूरा सिनेमाहॉल बुक करने वाले हैं।
Muhammadroziqi Savriqul उर्फ अब्दु रोजिक का जन्म 23 सितंबर 2003 को हुआ था। वो तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं। उन्हें 5 साल की उम्र में रिकेट नाम की बीमारी का पता चला था, जिसमें फिजिकल ग्रोथ रुक जाती है। उनकी हाइट 3 फीट 1 इंच (0.94 सेंटीमीटर) थी। डॉक्टर्स ने कहा था कि बीमारी की वजह से हाइट बढ़ने के चांसेस सिर्फ 0.1 पर्सेंट ही हैं, लेकिन अब्दु ने हाल ही में फैंस को ये गुड न्यूज दी कि उनकी हाइट 6 सेंटीमीटर बढ़ी है। यानी 94 से बढ़कर 100 हो गई है।
अब्दु ने सबके लिए मांगी दुआ
Abdu Rozik ने हाल ही में बताया कि अब उन्हें पुराने जूते फिट नहीं आते हैं। शूज का नंबर 24 से बढ़कर 27 हो गया है। अपनी इस ग्रोथ को देख अब्दु बहुत खुश हैं। उन्होंने ईद से पहले अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘अल्लाह आपकी सभी प्रार्थनाओं को कुबूल करें और आपको शांति, खुशी और अच्छी हेल्थ का आशीर्वाद दें।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु रोजिक 30 अप्रैल से देश के 9 शहरों का दौरा करेंगे। वो दिग्गज सिंगर एआर रहमान के साथ पुणे, हैदराबाद, केरल, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, राजस्थान और दिल्ली जाएंगे। इसके साथ ही वो 8 से 14 मई तक मुंबई में रहेंगे और अपने बुर्गीर (बर्गर) रेस्टोरेंट को लॉन्च करेंगे।
पूरा सिनेमाहॉल बुक करेंगे अब्दु!
अब्दु रोजिक ने हाल ही में सलमान खान के पोस्ट पर कॉमेंट किया और बताया कि वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए पूरा थिएटर बुक करने वाले हैं, जो 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
Post Views: 51