बेंगलुरु: आईपीएल 2023 के एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 218 रनों तक पहुंची। एक वक्त लग रहा था कि RCB इस लक्ष्य का पीछा सफलता से कर लेगी, लेकिन दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद वह चूक गई।
मैच के तत्काल बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा। उन पर आईपीएल ने मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। आईपीएल की ओर से बयान में कहा गया- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
बयान में आगे कहा- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सजा को कोहली ने स्वीकार कर लिया है। यह आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध रहा। बता दें कि आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है। माना जा रहा है कि विराट कोहली पर यह जुर्माना चेन्नई के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने का आक्रामक जश्न मनाने के लिए लगाया गया है।
दरअसल, शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए तूफानी अंदाज में 52 रन बनाए। पार्नेल की गेंद पर छक्का उड़ाने के चक्कर में वह सीमारेखा से कुछ इंच पहले मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हो गए। इस पर विराट कोहली ने आक्रामक जश्न मनाया था। हालांकि, आईपीएल ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि कोहली ने कब यह अपराध किया। शिवम के अलावा चेन्नई के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 45 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के दम पर 83 और अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के के दम पर 37 रनों की पारी खेली।
Post Views: 45