लखनऊ: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स का आईपीएल मैच नगर पालिका चुनाव के कारण चार की बजाय अब तीन मई को होगा। अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन बीसीसीआई ने अनौपचारिक तौर पर टीमों को बता दिया है कि मैच एक दिन पहले होगा। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘लखनऊ नगर पालिका के चुनाव चार मई को होने है लिहाजा सुरक्षा को लेकर मसला हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स और सीएसके के बीच मैच 3.30 से है। अब यह मैच तीन मई को इसी समय खेला जाएगा।’
लखनऊ में जिस मैच की तारीख को लेकर बदलाव किया गया है वह चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में कुल 7 मैच खेले जाने हैं। इस सीजन में कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं इस वेन्यू पर अभी 4 मुकाबले और खेले जाने हैं।
इस सीजन का चौथा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 22 अप्रैल को खेला जाना है। वहीं पांचवां मुकाबला 1 मई को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के बीच होगाय़
वहीं तारीख में जो बदलाव हुआ वह छठे मैच को लेकर हुआ है। तय शेड्यूल के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 4 मई को खेला जाना था लेकिन अब यह एक दिन पहले खेला जाएगा। वहीं इस वेन्यू पर आखिरी मैच 16 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।
आईपीएल 2023 में खेले जा चुके अब तक 24 मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च हुई थी और 16वें सीजन में अब तक कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।