नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतने में दोनों टीमों ने अपनी जान झोंख दी। लेकिन अंत में बाजी राजस्थान के रजवाड़ों ने मारी। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में पहली बार गुजरात टाइटंस को हराया। वैसे तो आरआर को यह मैच जिताने में कप्तान संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने अंत में आकर जो किया वो हैरान करने वाला था।
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी पृथ्वी नारायणन ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनकी बेटी अश्विन की लाइव बल्लेबाजी गुजरात टाइटंस के खिलाफ देख रही थी। जब अश्विन ने छक्का लगाया था तो वह जमकर अपने पिता को चीयर कर रहीं थी। लेकिन जैसे ही रविचंद्रन आउट हुए तो वह फूट-फूटकर रोने लगी। उनकी रोने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 4 गेंद और 3 विकेट शेष रहते ही जीत लिया। सैमसन की 60 और हेटमायर की नाबाद 56 रन की पारी ने आरआर को गुजरात पर पहली जीत दर्ज करने में काफी सहायता की।