नई दिल्ली: विराट कोहली और सौरव गांगुली की टकरार अब सोशल मीडिया पर चल रही है। खबरों की मानें तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सीनियर और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख गांगुली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया था। इसके बाद सौरव गांगुली ने भी कोहली को अनफॉलो कर दिया है। खबरों की मानें तो रॉयल चैलेंसर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले ये दोनों एक-दूसरे को फॉलो कर रहे थे।
दिल्ली और बैंगलोर के मैच के बाद कोहली और गांगुली ने न तो एक-दूसरे से बात की और न ही हाथ मिलाया। इसे फैंस कप्तानी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विवाद की वजह से कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी, जबकि उससे पहले ही टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था और वनडे में उन्हें बीसीसीआई ने हटा दिया था।
इसके बाद विराट का कहना था कि सिलेक्टर्स और बीसीसीआई की ओर से कोई बात नहीं की गई, जबकि बोर्ड का कहना था कि उन्हें भारतीय T20 टीम की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माने। कोहली के फैंस मानते हैं कि इस पूरे मामले में सौरव गांगुली ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, गांगुली ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया।
इस बीच, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कोहली पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। डेवोन कॉन्वे (45 रन पर 83) और शिवम दूबे (27 रन पर 52 रन) की अर्धशतकीय पारी ने सीएसके को 226/6 पर पहुंचा दिया। सीएसके के गेंदबाजों ने ग्लेन मैक्सवेल (36 रन पर 76 रन) और फाफ डु प्लेसिस (33 रन पर 62) की तूफानी पारी के बावजूद आरसीबी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और अपनी टीम को आठ रन से जीत दिला दी।
Post Views: 69