तेजी से बढ़ रहा कारोबार
देश में एपल कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। भारत में कंपनी के स्मार्टफोन और कंप्यूटर कभी भी अपनी हाई प्राइस के चलते मामूली मार्केट शेयर से अधिक नहीं ले पाए हैं। बता दें कि कंपनी ने साल 2020 में भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था। अब मंगलवार को कंपनी मुंबई में अपना पहला लोकल स्टोर खोल रही है। दो दिन बाद इसकी दिल्ली में भी एक आउटलेट खोलने की योजना है। बता दें कि महामारी के दौरान एपल इंडिया की बिक्री में काफी उछाल आया। लोगों ने महामारी में खूब आईफोन और आईपैड खरीदे हैं। कंपनी की सेल्स में यह ग्रोथ जारी रही।
अभी सिर्फ 4 फीसदी के पास है आईफोन
देश में अभी सिर्फ 4 फीसदी लोगों के पास ही आईफोन है। देश में स्मार्टफोन के 70 करोड़ यूजर्स हैं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल मार्केट में सस्ते लोकल ब्रैंड्स के साथ-साथ चीनी और साउथ कोरियाई कंपनियों का कब्जा है। एपल के स्टोर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के लिए प्रमुख रिटेल और शोकेस पॉइंट के रूप में काम करते हैं।