नासा ने दिया बयान, लोगों ने ली राहत की सांस
यूक्रेन के अधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह नासा का सैटलाइट था लेकिन बाद में अमेरिकी एजेंसी ने इस अटकल को खारिज कर दिया। नासा ने कहा कि उसका सैटलाइट अभी अंतरिक्ष में अपनी कक्षा में मौजूद है। नासा के इस बयान के बाद स्थानीय लोगों का डर खत्म हुआ। कीव शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गेई पोपको ने कहा कि 19 अप्रैल को करीब 10 रात को कीव के आकाश में किसी ऑब्जेक्ट का बहुत तेज प्रकाश दिखाई दिया।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एयर रेड अलर्ट को सक्रिय कर दिया गया। हालांकि एयर डिफेंस को इस ऑपरेशन में नहीं शामिल किया गया। इस घटना के कुछ ही देर बाद यूक्रेन की वायुसेना ने एक बयान जारी करके कहा कि यह तेज चमक किसी सैटलाइट या उल्कापिंड के गिरने की हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह प्रकाश किसी चीज से आया था। कीव के आकाश में अक्सर रूसी सेना हमले करती रहती है। इस वजह से रूस के ऊपर भी शक की सूई उठ रही है।