शेयर बाजार को दी सूचना
कल ही वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की बैठक हुई थी। उसी में कुमार मंगलम बिड़ला को नियुक्त करने का फैसला किया गया। स्टॉक एक्सचेंज को रेग्युलेटरी फाइलिंग में सूचित किया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार 20 अप्रैल को बैठक हुई है। उसमें कुमार मंगलम बिड़ला को एडिशन डायरेक्टर (नॉन एक्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट) नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि वोडाफोन आइडिया में आदित्य बिड़ला ग्रुप की 18.07 फीसदी हिस्सेदारी है।
आर्थिक संकट से गुजर रही है कंपनी
कभी अच्छे दिनों से गुजरने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रही है। कंपनी पर करीब सवा दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज और बकाया है। हालांकि सरकार ने बीते फरवरी में ही 16,133 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी में बदल दिया था। तभी से इस कंपनी में अब सरकार की सबसे बड़ी हिस्सेदारी हो गई है। मतलब कि इस समय कंपनी में करीब 33 फीसदी शेयर सरकार के हैं।
कंपनी को पैसे की है जरूरत
इस समय कंपनी पर करीब सवा दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज और बकाया है। साथ ही कंपनी को चलाने के लिए भी भारी रकम चाहिए। इस समय पूरे टेलिकॉम जगत में 5जी की हवा चल रही है। इसके साथ बहने के लिए बड़ा निवेश करना होगा। लेकिन इसके लिए कहीं से पैसे से जुगाड़ नहीं हो रहा है। हालांकि कंपनी के प्रमोटर की तरफ से लंबे समय पूंजी डालने की बात चल रही है। पर अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा है।