कोच्चि वाटर मेट्रो का किराया कितना है
वॉटर मेट्रो के किराए की बात करें तो यह काफी किफायती रखा गया है। इसमें आम आदमी आसानी से सफर कर सकता है। नाव यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट दर 20 रुपये है। यह किराया एक बार की यात्रा के लिए है। वहीं नियमित यात्रियों के लिए साप्ताहिक और मासिक पास भी हैं। कोच्चि वाटर मेट्रो की खासियत तैरते हुए पंटून हैं जो नाव के साथ एक ही स्तर पर रह सकते हैं।
वाटर मेट्रो का रूट क्या है
कोच्चि वाटर मेट्रो शहर और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। इसमें 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल होंगे। प्रोजेक्ट के पहले चरण के रूप में सेवा जल्द ही हाईकोर्ट-वाइपिन टर्मिनलों से व्याटिला-कक्कनाड टर्मिनलों तक शुरू होगी। पैसेंजर ‘कोच्चि 1’ कार्ड का इस्तेमाल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। वे डिजिटल तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
वाटर मेट्रो की टाइमिंग
कोच्चि वाटर मेट्रो सर्विस की शुरुआत 26 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजे से होगी। यह सर्विस रात के 8 बजे तक जारी रहेगी। वहीं पीक ऑवर्स के दौरान हाईकोर्ट-वाइपीन रूट पर हर 15 मिनट में नावों का संचालन किया जाएगा।