दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में ईद-उल-फितर की छुट्टियों में सड़क दुर्घटनाओं में दो भारतीयों की मौत हो गयी। मीडिया में सोमवार को प्रकाशित खबर से यह जानकारी मिली। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, शारजाह में रह रहा अभिलाष अपने साथियों के साथ नौकायन के लिए खोर फक्कन शहर गया था, जहां नौका दुर्घटना में उसकी जान चली गयी। खबर के अनुसार, हादसे के समय उस नौका में 16 यात्री और दो कर्मचारी सवार थे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एक बच्चा समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं और उनमें एक की हालत गंभीर है।
कई कारों की हुई टक्कर
सुबीश के रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ यह अल मफराक क्षेत्र में कई कारों के बीच टक्कर हुई। सुबीश दो अन्य व्यक्तियों के साथ कार में पीछे की सीट पर बैठा था। उसकी कार में टक्कर लगी। सुबीश बच नहीं बच पाया।’’ सुबीश के रिश्तेदार के अनुसार, इस हादसे में सुबीश के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक आईसीयू में भर्ती है, जबकि दूसरे को मामूली चोट लगी। उसने कहा, ‘‘ भारतीय दूतावास ने जरूरी कागजी कार्रवाई में मदद की।’’
आग लगने से हुई थी 16 की मौत
इससे पहले 16 अप्रैल को दुबई की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई थी। इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई थी। आग लगने के कारण केरल के रहने वाले एक कपल समेत चार भारतीयों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तेज धमाका हुआ और बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग कई फ्लोर तक पहुंच गई थी।