कोलकाता: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइटराइडर्स के तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल के 16वें सीजन के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद मैच रेफरी ने यह सजा सुनाई। आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के अनुसार, रॉय ने लेवल 1 के उल्लंघन की बात स्वीकार की। लेवर 1 आचार संहिता के अपराधों के लिए मैच रेफरी का निर्णय आखिरी और सर्वामान्य होता है। आईपीएल की आचार संहिता का अनुच्छेद 2.2 प्लेयर्स की खेल भावना के विपरित व्यव्हार को प्रदर्शित करता है।
43 (39)
61 (26)
आरसीबी के खिलाफ जेसन रॉय ने 29 बॉल में 56 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें चार चौके और 5 छक्के शामिल थे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुरुआती 6 ओवर्स में 66 रन बनाए, जो इस सीजन में पावरप्ले में उनका बेस्ट स्कोर रहा। इस दौरान इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर सनसनी मचा दी। उस ओवर में केकेआर ने कुल 25 रन बटोरे। स्पिनर शाहबाज अहमद की जमकर पिटाई कर डाली।
क्यों ठोका गया जुर्माना?
जेसन रॉय पहली पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जिसके बाद डगआउट की ओर लौटते वक्त रॉय ने गुस्से में बल्ला हवा में उछाल दिया था। कमेंटेटर्स ने उस वक्त उनके व्यवहार की काफी आलोचना भी की थी। अब मैच रेफरी ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है।