बेंगलुरु: दिनेश कार्तिक का खेल एकबार फिर सवालों के घेरे में हैं। महेंद्र सिंह धोनी से पहले डेब्यू करने वाले डीके भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा प्लेयर्स में से हैं, जो 19 साल से एक्टिव क्रिकेट खेल रहे हैं। यह आईपीएल का ही मंच था, जिसने तीन साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी करवाई थी। अपनी फिनिशिंल स्टाइल से सिलेक्टर्स का मन मोहने वाले कार्तिक को 37 साल की उम्र में पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था। मगर अब 16वें सीजन में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है। वह टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे। कोलकाता के खिलाफ बीती रात मिली हार के बाद तो आरसीबी के फैंस उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।
वैसे ये कोई पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वानिंदु हसरंगा इसी तरह दिनेश कार्तिक संग गलतफहमी के चलते रन आउट हुए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा स्ट्राइक पर थे। गेंदबाज ने गेंद फेंकी तो कार्तिक स्ट्राइक के लिए दौड़ पड़े। मगर बॉल सीधे कीपर के हाथों में गई और हसरंगा को रनआउट होना पड़ा।