नई दिल्ली: बैंकरप्सी प्रॉसीडिंग से गुजर रही अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के शेयरों में आज भारी तेजी देखी जा रही है। रिलायंस कैपिटल की बुधवार को दूसरे दौर की नीलामी हुई। इसमें हिंदूजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IndusInd International Holdings) ने 9,650 करोड़ रुपये की बोली लगाई। दूसरे दौर की नीलामी में रिलायंस कैपिटल के लिए केवल एक ही बोली मिली। इससे रिलायंस कैपिटल के शेयरों में आज भारी तेजी देखी जा रही है। बीएसई पर सुबह 11.45 बजे कंपनी का शेयर 4.97 फीसदी तेजी के साथ 9.29 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस शेयर में इस साल अब तक 45 फीसदी गिरावट आ चुकी है जबकि पिछले पांच साल में इसकी वैल्यू में 97.88 परसेंट गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 18.82 रुपये है जबकि न्यूनतम लेवल 7.60 रुपये है।
बिकने की उम्मीद
रिलायंस कैपिटल की पहले दौर की नीलामी में टॉरेंट ग्रुप ने 8,640 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी। लेकिन हिंदूजा ने नीलामी के बाद अपनी बोली बढ़ाकर 9,400 करोड़ रुपये कर दी थी। टॉरेंट ने इस पर आपत्ति जताई थी और दूसरे दौर की बोली रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। फरवरी में एनसीएलटी ने टॉरेंट को सबसे बड़ा बिडर करार दिया था। उसका कहना था कि हिंदूजा ने प्रोसेस खत्म होने के बाद बोली लगाई थी और इसलिए वह अवैध है। मगर एनसीएलएटी ने दूसरे दौर की नीलामी की अनुमति दे दी। टॉरेंट ने एनसीएलएटी के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने अभी इस पर फैसला नहीं दिया है।