कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर एक दूसरे से टकराएगी। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब लखनऊ और गुजरात की टीम भिड़ने जा रही है। इससे पहले मैच में केकेआर ने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्कों के बदौलत गुजरात के जबड़े से मैच को छीन लिया था।
केकेआर बनाम गुजरात, पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक कुल 81 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ईडन गार्डन्स के मैदान पर कुल 47 बार जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को सिर्फ 34 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी का निर्णय करेगी।
इसके अलावा इस मैदान पर साल 2010 में 204 रन के स्कोर को लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल किया गया था। वहीं इस मैदान का सबसे लोएस्ट स्कोर 40 रन का है जो साल 2017 में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच में बना था जबकि 2017 में ही केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में 131 रन के स्कोर को डिफेंड किया गया था।
ईडन गार्डन्स के मैदान पर केकेआर की टीम कुल 77 मैच खेली है जिसमें उसे 46 मैचों में जीत मिली जबकि 31 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गुजरात की बात की जाए वह इस मैदान पर सिर्फ दूसरी बार खेलने उतरेगी। गुजरात ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपने मैच में जीत हासिल की थी।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
केकेआर और गुजरात के बीच का मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा। इस कारण मैच के समय में काफी गर्मी और उमस रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। वहीं बारिश को लेकर अनुमान यह है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और उम्मीद की जा रही है कि बारिश के कारण मैच में खलल भी पड़ सकती है लेकिन इसकी संभावना बहुत कम मानी जा रही है।