नई दिल्ली: बिलकिस बानो गैंगरेप केस (Bilkis Bano Case) में 11 दोषियों को समय से पहले रिहाई देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी। 18 अप्रैल को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोषियों की रिहाई के आधार वाले दस्तावेजों को लेकर सवाल किया था । कोर्ट ने गुजरात सरकार को दोषियों की सजा में छूट संबंधी फाइल को अगली तारीख पर पेश करने को कहा। यह याचिका बिलकिस बानो की तरफ से दाखिल की गई है।
पिछले साल 15 अगस्त 2022 को गुजरात सरकार ने एक कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बिलकिस बानो केस के दोषियों को समय से पहले रिहा कर दिया था। इसके बाद बिलकिस बानो ने 30 नवंबर 2022 को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की थी।