अहमदाबाद: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम छह विकेट पर 125 रन ही बना सकी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हार्दिक पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद डिफेंडिंग मामूली स्कोर चेज नहीं कर पाए। राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा (23 रन पर दो विकेट) और खलील अहमद (24 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मोहम्मद शमी (11 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद अमन हकीम खान (44 गेंद में 51 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के पहले अर्धशतक से बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 130 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘जाहिर है कि हम किसी भी दिन 129 (130) रन का स्कोर चेज करना चाहेंगे। अंत में राहुल ने हमारी वापसी करवाई। मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन फायदा नहीं उठा पाया। यह मुझ पर निर्भर करता था। हम उम्मीद कर रहे थे कि बीच में कुछ बड़े ओवर आएं, लेकिन उस समय हम लय नहीं पा सके। यह अभिनव के लिए भी नया था। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मुकाबले को खत्म नहीं कर सका। मुझे करना चाहिए था।’
पंड्या ने कहा कि उन्हें शमी के लिए दुख है। उन्होंने कहा, ‘उसके (शमी के लिए) लिए मुझे दुख है। अगर आप इस तरह की गेंदबाजी करते हैं और टीम को 129 पर रोक देते हैं तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने निराश किया।’
Post Views: 38