नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बचे मैचों के लिए कैरेबियाई तूफानी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles IPL 2023 Team) टीम में शामिल किया है। वह लिटन दास का जगह लेंगे। लिटन दास पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों से आईपीएल से बाहर हो गए थे। कोलकाता की आरे से इस बारे में बयान भी जारी किया है।
केकेआर की ओर से कहा गया था- लिट्टन दास को तत्काल फैमिली मेडिकल इमेर्जेंसी के कारण 28 अप्रैल को बांग्लादेश लौटना पड़ा। इस कठिन समय से निकलने के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के साथ है। दाएं हाथ के कीपर-बल्लेबाज ने इस साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए एकमात्र मैच में केवल 4 रन बनाए थे और इस दौरान दो स्टंपिंग के मौके गंवाए थे।
मैच में अक्षर पटेल और ललित यादव के दो स्टंपिंग मौकों को चूकने की वजह से कोलकाता को हार मिली थी। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पहले कुछ मैचों में नहीं खेलने के बाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में लिटन केकेआर टीम में शामिल हो गए थे। उनके बांग्लादेशी साथी शाकिब अल हसन पहले टूर्नामेंट से हट गए थे।
लिटन की गैर मौजूदगी में चार्ल्स अब मोर्चा संभालेंगे। चार्ल्स वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजोंं में गिने जाते हैं। उन्होंने 41 इंटरनेशनल 20 में वेस्टइंडीज के लिए 971 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के 2012 और 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 विजेता टीम का हिस्सा थे।
इसके अलावा उन्होंने 224 T20 खेले हैं और उनके नाम पर 5600 से अधिक रन हैं। वह ₹50 लाख में केकेआर से जुड़े। केकेआर आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। हालांकि, चार्ल्स इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उनके टीम से जुड़ने का समय अभी तक तय नहीं हो सका है।
Post Views: 74