मॉस्को: यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ड्रोन की मदद से जान से मारने की कोशिश की है, बुधवार को क्रेमलिन की तरफ से आए इस बयान ने दुनिया में हड़कंप मचा दिया। अब इस पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव की प्रतिक्रिया आई है। मेदवेदेव ने बुधवार को मास्को द्वारा कीव पर क्रेमलिन पर ड्रोन हमले का आरोप लगाने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ‘शारीरिक तौर पर मिटाने’ की अपील की है। रूस ने यूक्रेन की इस कोशिश को आतंकी कोशिश के तौर पर करार दिया है।
रूस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि ड्रोन को हमले से पहले ही निष्क्रिय कर दिया गया था। मेदवेदेव ने कहा, ‘आज के आतंकवादी हमले के बाद, जेलेंस्की और उसके गिरोह को पूरी तरह से नष्ट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है,’ मेदवेदेव ने कहा, जो मास्को के यूक्रेन हमले के बाद से तेजी से आक्रामक रहा है। दूसरी तरफ क्रेमलिन ने कहा है कि रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के जवाब में कहीं भी और कभी भी आवश्यक समझे जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित
आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि अधिकारियों ने कहा कि दो यूक्रेनी ड्रोन ने क्रेमलिन पर हमला करने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के कार्यालय बयान जारी कर कहा है कि इस आतंकी हमले में राष्ट्रपति को कोई चोट नहीं आई और क्रेमलिन परिसर को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि ड्रोन हमले के वक्त राष्ट्रपति क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। आगे कहा कि पुतिन बुधवार को मॉस्को के पास अपने नोवो-ओगारियोवो आवास पर कार्य कर रहे थे। राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन ने पुतिन के क्रेमलिन निवास पर हमला करने के इरादे से रात में दो ड्रोन हमले किए।
विक्ट्री डे परेड से पहले हमला