नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। केकेआर के स्पिनर्स के जाल में पंजाब के बल्लेबाज बुरी तरह से फंस गए। वहीं इसी बीच आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन की दिल्ली के लड़के सुयश शर्मा के सामने हवा निकल गई। करन इस युवा खिलाड़ी के सामने एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
दिल्ली के लड़के ने 18.50 करोड़ के खिलाड़ी की निकाली हेकड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। इसी के साथ करन आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे। हालांकि आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन अब तक इतना खास नहीं रहा। वह अपने प्रैस टैग के मुताबिक बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं कोलकाता के खिलाफ उनकी हेकड़ी सिर्फ 19 साल के लड़के ने निकाल दी।
दिल्ली से आने वाले युवा स्पिनर सुयश शर्मा की गेंद पर स्टार खिलाड़ी सैम गच्चा खा गए और एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। दरअसल, कोलकाता की तरफ से 18वां ओवर सुयश शर्मा डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर करन स्ट्राइक पर थे। करन ने सुयश की गेंद पर स्वीप शॉट लगाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में खड़ी हो गई, जिसके चलते विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार कैच पकड़कर उनको आउट कर दिया। इस कैच के साथ करन 9 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
ऐसा रहा है सैम करन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
25 वर्षीय सैम करन ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में महज 196 रन बनाए हैं और 7 विकेट झटके हैं। वह इस साल इतने इम्पैक्टफुल साबित नहीं हुए जितनी उनसे उम्मीद थी। करन ने इस सीजन 9.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
Post Views: 47