कबीरधाम। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10-12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए। 10वीं बोर्ड में कबीरधाम से इस वर्ष कुल 11526 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इनमे से 5133 बालक तथा 6393 बालिकाएँ हैं, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 9276 है, जो घोषित परीक्षाफल का 80.53प्रतिशत है। जो विगत वर्ष की तुलना में 10.26% की वृद्धि हुई है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4208 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4555 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या 512 है। 01परीक्षार्थी को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी -संख्या 9276 है । कबीरधाम जिले से राज्य के मेरिट सूची में चार विद्यार्थियों ने मेरिट सूची मे स्थान अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है।
वहीं 12वीं बोर्ड के कुल 11049 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए, जिनमें से 4867 बालक तथा 6182 बालिकाएँ हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 9033 है, घोषित परीक्षाफल का 81.77प्रतिशत है। जो विगत वर्ष की तुलना में 3.60% की वृद्धि हुई है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3178 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5167 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या 684 है। 04 परीक्षार्थी को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी -संख्या 9033 है । कबीरधाम जिले से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला विकासखंड बोडला से राज्य के मेरिट सूची में एक विद्यार्थी ने आठवां स्थान अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है।
कबीरधाम से मेरिट में आने वाले विद्यार्थी :
12 वीं में विकास खण्ड बोड़ला के हायर सेकंडरी सारंगपुर कला के आनंद कुमार आडिल (पिता रेशम लाल आडिल) ने 95.80% के साथ 8 वां स्थान प्राप्त किया
10 वीं में होलीक्रास स्कूल कवर्धा की कु. भूमि वारते (पिता राजू लाल वारते) ने 97.67% के साथ 5 वां स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर, कवर्धा के उज्ज्वल सोनी( पिता नितिन सोनी) ने 97.33% के साथ 7वां स्थान प्राप्त किया। स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा के किसलय मिश्रा (पिता मनोज कुमार मिश्रा) ने 96.83% के साथ 10 वां स्थान प्राप्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर, कवर्धा की खुशबू गुप्ता (पिता महेंद्र गुप्ता) ने 96.83% के साथ 10 वां स्थान प्राप्त किया