मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब प्ले ऑफ की तस्वीरें साफ होने लगी है। सभी टीमें अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। ऐसे में अब हर एक मुकाबला कांटे का हो चला है। ऐसा ही कुछ लीग के 54वें मैच में देखने को मिला जो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेले में खेला गया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 199 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन अर्धशतक से 200 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
आरसीबी के लिए अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरे केदार ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर दिखा दिया कि उनमे अभी भी क्रिकेट की भूख बांकी है और वह लंबी रेस का घोड़ा हैं। आरसीबी से पहले केदार सीएसके की टीम का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके अलावा उनका लगातार चोटिल होना और खराब फॉर्म भी उनके रास्ते का रोड़ा साबित हुई है।
हालांकि आरसीबी में जो केदार जाधव को मौका मिला है वह किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। ऐसे में केदार चाहेंगे कि वह वह इस मौके का पूरा फायदा उठाए और एक बार फिर से अपने खोए फॉर्म को वापिस कर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाए।