नई दिल्ली : कंडोम बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयर (Mankind Pharma Share) में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ था। मैनकाइंड फार्मा की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई थी। बीएसई और एनएसई दोनों पर यह शेयर 20.4 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ (Mankind Pharma IPO) के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये प्रति शेयर था। लिस्टिंग के बाद भी मंगलवार को शेयर में भारी तेजी दिखी। इसके चलते आईपीओ में निवेश करने वालों को पहले ही दिन 32.40 फीसदी का मुनाफा हुआ। मंगलवार को यह शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़कर 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ।
आज दिखी मुनाफावसूली
मैनकाइंड फार्मा के शेयर में बुधवार को मुनाफावसूली देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2.02 फीसदी या 28.75 रुपये की गिरावट के साथ 1395.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कंपनी का मार्केट कैप 55,894 करोड़ रुपये पर बना हुआ था।
15 गुना हुआ था ओवरसब्सक्राइब्ड
मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 15.32 गुना अभिदान मिला था। शुरू में इसको इंनवेस्टर्स का बेहतर रिस्पांस नहीं मिला था। लेकिन आखिरी दिन यह 15.32 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। हालांकि इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 4916% सब्सक्राइब हुआ था। इसे रिटेल इनवेस्टर्स का कोई खास सपोर्ट नहीं मिला था। तभी तो यह हिस्सा (RII) अंडरसब्सक्राइब हुआ था। यह सिर्फ 0.92 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा गैर संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 380% सब्सक्राइब हुआ था।
कब खुला था आईपीओ
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ बीते 25 अप्रैल को खुला था। इसमें 27 अप्रैल तक आवेदन किया गया था। उल्लेखनीय है कि मैनकाइंड फार्मा देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1026 से 1080 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।
क्या करती है कंपनी
मैनकाइंड फार्मा कई तरह की जेनेरिक दवाइयों का निर्माण करती है। इसके साथ ही यह पेटेंटेड ड्रग बनाने की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसके साथ ही कंपनी कई कंज्यूमर हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स भी बनाती है। मैनकाइंड फार्मा ने कंडोम, प्रेग्नेंसी डिटेक्शन, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव्स, एंटासिड पाउडर, विटामिन, मिनरल सप्लीमेंट्स और एंटी-एक्ने कैटेगरीज में कई अलग-अलग ब्रैंड बनाए हैं। इस समय कंपनी की देशभर में 25 मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। कुछ और फैसिलिटीज बढ़ाने की भी तैयारी है। कंपनी इन दिनों आरएंडडी पर ज्यादा जोर दे रही है।