मुंबई: अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़ों आने ही वाले हैं। इससे पहले ही वैश्विक बाजारों में सुस्ती दिखने लगी है। इसी वजह से भारतीय बाजारों पर भी असर साफ दिख रहा है। आज निफ्टी और सेंसेक्स क्रमश: 0.12% और 0.14% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
ब्रॉडर मार्केट्स का प्रदर्शन ऐसा नहीं है जो बाजार सहभागियों को उत्साहित करे, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 आज 0.26% नीचे है। इसी तरह निफ्टी स्मॉल कैप लगभग फ्लैट है। हालांकि, दलाल-स्ट्रीट पर स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई जारी है क्योंकि एनएसई पर अग्रिम-गिरावट अनुपात लगभग इवन-स्टीवन है।
ऐसे माहौल में भी बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन ने बाजार में अपना जलवा दिखाया है। अपने 10-दिवसीय औसत वॉल्यूम की तुलना में बुधवार को स्टॉक कुल ट्रेड वॉल्यूम में पांच गुना से अधिक की छलांग लगाया। इसी के साथ यह 15% से अधिक उछल गया। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड भारत की अग्रणी एएसी ब्लॉक और संबंधित उत्पाद बनाने वाली कंपनी है। एएसी ब्लॉक एक बेहतर गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री है जो मजबूत, हल्का, थर्मल इन्सुलेशन, साउंडप्रूफिंग, नायाब आग प्रतिरोध और अत्यधिक कुशल निर्माण क्षमता का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ‘NXTBLOC’ ब्रांड नाम से करती है।
तकनीकी दृष्टि से, स्टॉक अपने सभी प्रमुख अल्पकालिक और दीर्घकालिक मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। दैनिक 14-पीरियड के आरएसआई को 9-पीरियड के एवरेज पर आधार बनाने के बाद सकारात्मक पूर्वाग्रह का समर्थन करते हुए रिबाउंडिंग देखा गया है। दैनिक एमएसीडी अपने 9 पीरियड के औसत से ऊपर बनाए रखते हुए उपर की ओर इशारा कर रहा है। इस प्रकार स्टॉक में सकारात्मक पूर्वाग्रह को मान्य करता है।
Post Views: 46