नई दिल्ली : इन दिनों बिजनसमैन की फूड के साथ फोटोज खूब सामने आ रही हैं। एपल सीईओ टिम कुक (Tim Cook) की माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाते हुए फोटो हाल ही में खूब वायरल हुई थी। इसके बाद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) और माधुरी के पति श्रीराम नेने की फोटो सामने आई। वे भी वड़ा पाव खा रहे थे। अब दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की ऑथर और एक्टर सुहेल सेठ (Suhel Seth) के साथ फोटो सामने आई है। दोनों ही डिनर टेबल पर खाना खा रहे हैं और सामने काफी सारा फूड रखा हुआ है। सेठ ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इंस्टाग्राम यूजर इस फोटो की काफी तारीफ कर रहे हैं और इस फोटो को क्यूट बता रहे हैं।
लोगों ने कहा क्यूट लग रहे हैं रतन टाटा
सुहेल ने इस फोटो के साथ लिखा, ‘जब आप किसी दिग्गज व्यक्ति के साथ होते हैं तो विचार-विमर्श के लिए हमेशा बहुत सारा फूड होता है। शिष्टता और अनुग्रह का प्रतीक।’ इस फोटो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किये हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वे बहुत क्यूट लग रहे हैं। वे हमारी प्रेरणा और गौरव हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वे अपने 80 के दशक में हैं, लेकिन अब भी वे 10 साल छोटे दिख रहे हैं। उन्हें जीते जी सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।’
ढलती उम्र देखकर टूट जाता है दिल
एक यूजर जतिन खुराना ने लिखा, ‘यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि रतन टाटा सर की उम्र अब ढल रही है।’ एक यूजर सुमन शर्मा ने सुहेल सेठ के लिए कहा, ‘शायद आप इस ग्रह पर सबसे लकी व्यक्ति हैं, जिन्हें उस व्यक्ति के साथ भोजन करने का अवसर मिला, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार और रेस्पेक्ट करती हूं।’ इसी तरह और भी कई कमेंट्स इस पोस्ट पर आए हैं, जिनमें यूजर्स का टाटा के लिए प्यार साफ दिख रहा है।
86 साल के हो चुके हैं रतन टाटा
रतन टाटा का पूरा नाम रतन नवल टाटा है। इनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था। वे भारत के टॉप दिग्गज उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। वे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन हैं। रतन टाटा साल 1990 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे। इसके अलावा अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक टाटा ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन रहे। साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इससे पहले साल 2000 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। रतन टाटा को भारत रत्न (Ratan Tata Bharat Ratna) देने की मांग समय-समय पर उठती रही है।