मुंबई: गुरुवार को भी भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव खुले। निफ्टी 50 और सेंसेक्स आशावाद के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से भी बेहतर रहे। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों को बल मिला। भारतीय बाजार में आज एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज छाए रहे। खराब परिणामों की वजह से डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (DRREDDY)आज के लिए इन 3 ट्रेंडिंग स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर और लार्सन एंड टुब्रो (LT) जैसे शेयर टॉप लूजर्स रहे।
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज: कंपनी को निदेशकमंडल से सिक्योरिटीज या प्रतिभूतियों के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की मंजूरी मिल गई है। पैसे जुटाने का तरीका तो क्वालिटीफाइड इंस्टीच्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए होगा या फिर फिर पैसे जुटाने के किसी अन्य अनुमेय मोड के माध्यम से। शेयर आज के सत्र में सकारात्मक गति के साथ यह स्टॉक 39.83 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
अडानी ग्रीन एनर्जी: अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशकमंडल की 13 मई 2023 को बैठक होने वाली है। इसमें कंपनी के फंड रेजिंग से जुड़े प्रस्तावों को हरी झंडी मिलने की संभावना है। गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 912.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।