हेलसिंकी :फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन चुनाव हारने के बाद ऑफिस छोड़ने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच बुधवार को उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने और उनके पति ने तलाक के लिए अर्जी दी है। मारिन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, ‘हमने एक साथ तलाक के लिए अर्जी दी है। हम 19 साल साथ रहने के लिए बेहद आभारी हैं।’ उन्होंने कहा कि वह अभी भी अपने पार्टनर मार्कस रायकोनेन की ‘सबसे अच्छी दोस्त’ हैं। मार्कस ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर इसकी घोषणा की।
दंपति की एक पांच साल की बेटी है। मारिन ने कहा, ‘हम एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना जारी रखेंगे।’ पिछले महीने अप्रैल में मारिन की सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी ने 200 सदस्यीय संसद में 43 सीटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। National Coalition ने 48 सीटें और फिन्स पार्टी ने 46 सीटें हासिल की थीं और अब दोनों दल साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। 37 साल की सना मारिन 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी थीं।
लोकप्रियता से लेकर विवादों तक
निजी जीवन में पार्टी करने से लेकर अपने देश को नाटो में शामिल कराने तक, सना मारिन दशकों में फिनलैंड की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री थीं। कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थी। कोरोना से लड़ने के उनके तौर-तरीकों की दुनियाभर में तारीफ हुई। सना मारिन अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर विवादों में भी रहीं। पिछले साल अगस्त 2022 में उन्हें फिनिश हस्तियों के एक समूह के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था।
देना पड़ा ड्रग टेस्ट
सना की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ था। वह दुनियाभर की सुर्खियों का हिस्सा बन गई थीं। विवाद बढ़ने पर उन्हें ड्रग टेस्ट तक देना पड़ गया था। कुछ ने उनके निजी जीवन के अधिकार का बचाव किया तो वहीं दूसरों ने उनकी अनुभवहीनता को मुद्दा बनाया था। सना मारिन की सरकार ने औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है लेकिन नई सरकार के गठन और नियुक्त तक वह कार्यवाहक के रूप में सेवाएं जारी रखेंगी।