रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज रामनिवास चौक में एक दिवसीय धरना देते हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मद्देनज़र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कांग्रेसी कुशासन की सच्चाई से लोगों को अवगत कराया। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने उद्बोधन की शुरुवात ये दाऊ नहीं है खाउ है, भूपेश सरकार बिकाऊ है के गगन भेदी नारे के साथ की।
आगे उन्होंने कहा कि इस सरकार में मानों प्रतिस्पर्धा चल रही हो नए नए घोटाले करने का, पूर्व में मेरे द्वारा सोशल मीडिया के मंच में प्रदेश में हो रही कोयले घोटाले की हकीकत सामने लाई थी, घोटालेबाजों पर कार्यवाही करने के बजाए उल्टे ये सरकार मुझ पर ही गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई वो तो भला है हमारे देव तुल्य कार्यकर्ताओं का जिन्होंने पूरे प्रदेश मेरे खिलाफ हुई एफआईआर का सड़कों पर उतरकर विरोध किया। हम सभी जानते है की इस सरकारंके बनते समय इनके लोगों ने ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री का फार्मूला लाया था, ताकि उस समय कार्यकर्ताओं के विरोध को कम किया जा सके।प्रदेश की जनता को अब समझ आ रहा है कि आखिर इस फार्मूले को लागू नहीं किया गया, दरअसल प्रदेश को भ्रष्टाचार के माध्यम से खोखला करके अपने आकाओं को खुश करना है।
ईडी की कार्यवाही में अब तक पूरे 221 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। सांसद श्रीमती गोमती साय ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की इतनी तपती गर्मी में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ये सिद्ध कर रही है की आप लोगों की तपस्या खाली नहीं जाएगी, इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी। छत्तीसगढ़ की महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश सरकार ने शराब को अवैध कमाई का जरिया बनाकर अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया और उसके द्वारा वसूली की रकम ‘ऊपर’ तक पहुंचाई गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला ने कहा कि शराब घोटाला करके 40 प्रतिशत तक के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई, जो सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यानंद राठिया ने कहा कि शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गई है।
बजट अनुमान के आंकड़े से भी या प्रतीत हो चुका था कि राजस्व के कारोबार में कोई सुनियोजित खेल चल रहा है। शराब के गोरखधंधे की रकम सत्ता संरक्षण में चल रहे रैकेट की तिजोरी में गई।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि जब से ईडी ने छापेमारी शुरू की तब से आबकारी राजस्व में इजाफा होना इस बात की तस्दीक करता है कि 4 साल में भूपेश-सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। अपने संबोधन में भाजपा कार्यसमिति सदस्य बृजेश गुप्ता ने कहा कि शराब घोटाले के भंडाफोड़ के बाद मुख्यमंत्री बघेल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। ईडी को इस घोटालेबाजी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका की भी गहराई से जांच करनी चाहिए।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि कोयला, रेत, जमीन, राशन के बाद शराब घोटाले ने कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को जगजाहिर कर दिया है।
इसी तरह डीएमएफ घोटाले में भी बंदरबांट हुई है और खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विधानसभा में इसका खुलासा कर चुके हैं। भाजपा के आज धरने को जिला महामंत्री अरुणधर दीवान, जिला महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार, जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण कातोरे, पार्षद पंकज कंकरवार, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शोभा शर्मा, शीला तिवारी, सुनील ठाकुर, शशिकांत शर्मा, डिग्रिलाल साहू, पूनम सोलंकी, गोपिका गुप्ता एवं मंजूलता नायक ने भी संबोधित किया।