भिलाई । सामाजिक कार्यों में अग्रणी संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने अंचल से कुपोषण का खात्मा करने बीड़ा उठाया है। संगठन की ओर से समय-समय पर इस दिशा में पहल की जा रही है, जिसकी जिला प्रशासन व छत्तीसगढ़ शासन के स्तर पर व्यापक सराहना मिल रही है।
इसी कड़ी में अहिवारा परियोजना के नंदिनी-खुदिनी ग्राम के दस गंभीर व संकटग्रस्त कुपोषित बच्चों को फाउंडेशन की ओर से प्रोटीन पाउडर व सुपोषण किट प्रदान किया। जिसमें मौसमी फल,अंकुरित अनाज,नैपकिन और साबुन शामिल थे। इसी क्रम में जागरूक माताओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया जिनके बच्चे सामान्य श्रेणी मैं आये हैं इससे अन्य माताएं प्रेरित हो और बच्चों के पोषण में ध्यान दें। इन माताओं ने सम्मान के लिए फाउंडेशन का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि जीई फाउंडेशन द्वारा पहली बार जनवरी माह मैं केंद्रों के मध्यम व गंभीर बच्चों को प्रोटीन पाउडर और सुपोषण किट प्रदान किया गया था। इसके अंतर्गत इन बच्चों को पोषण आहार व प्रोटीन पाउडर प्रदान कर वजन की निगरानी रखते हुए कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त्त कार्यक्रम मे जीई फाउंडेशन के प्रदीप पिल्लै, प्रतिभा पटेल, मृदुल शुक्ला, अजित सिंह अहिवारा पर्यवेक्षक विद्या ताम्रकार,कार्यकर्ता अनुसुइया बंजारे,शशिकांता जांगड़े,कांति साहू,संगीता जांगड़े व सहायिका राजकुमारी यादव व अमरीका जांगड़े शामिल हुए।