नई दिल्ली: हिंडनबर्ग-अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह सेबी को मामले की जांच पूरी करने के लिए तीन महीने का वक्त देने पर विचार कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय कर दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि रजिस्ट्री को इस मामले में अदालत की ओर से नियुक्त जस्टिस (रिटायर) एएम सप्रे समिति की रिपोर्ट मिली है। समिति के तथ्यों पर गौर करने के बाद हम मामले में सुनवाई सोमवार को करना चाहेंगे।
अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर MSCI इंडेक्स से बाहर
अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन को मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनैशनल (MSCI) इंडिया इंडेक्स ने अपनी सूची से बाहर करने की घोषणा की है। MSCI ने कहा कि 31 मई से ग्रुप की ये दोनों कंपनियां MSCI इंडिया इंडेक्स से बाहर हो जाएंगी। इसके बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट आई। अडाणी टोटल के शेयर 4.18% के साथ 819.30 के लेवल पर और अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर भी 3.08% की गिरावट पर बंद हुआ। जिन कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, उनके नाम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट और सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन हैं।