रायगढ़। रायगढ़ जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर रायगढ़ स्टेडियम में 03 मई से आयोजित समर कैंप में शहर के बच्चे बड़ी संख्या में कई खेलों के गुरू अनुभवी खिलाड़ियों से सीख रहे हैं। रायगढ बाॅलीवाॅल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजू जोशी के द्वारा रायगढ़ स्टेडियम में सौ से अधिक बच्चों को बॉस्केट बॉल खेल सिखाया जा रहा है। जिला जेल में कार्यरत छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखाने वाली अंजू जोशी की देखरेख में स्टेडियम के बास्केट बाल मैदान पर भारी भीड़ उमड़ रही है और ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के दौरान उनकी पहल पर नन्हें बच्चे रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक बास्केट बाल खेलना सीख रहे हैं।
रायगढ़ जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में 5 मई से 20 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप में आने वाले बच्चों को क्रिकेट, हॉकी, बॉस्केट बॉल, फुटबॉल, हैण्ड बॉल, ताइक्वांडो, योगा, रोप स्किीपिंग का सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक और वाटर पोलो एवं बैडमिंटन का सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।