चेन्नई: खचाखच भरा एमए चिदंबरम स्टेडियम। पीली जर्सी पहने हाथों में CSK के पोस्टर्स लिए बैठे हजारों लोग। माही का पूरी टीम के साथ ग्राउंड के चक्कर लगाना। रैकेट से स्टैंड्स की ओर टेनिस बॉल मारकर फैंस को शुक्रिया कहना। पूरा आसमां धोनी-धोनी के नाम से गूंज जाना। ये सारे घटनाक्रम किस ओर इशारा कर रहे हैं? क्या धोनी अपने घर यानी चेन्नई में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल चुके? दरअसल, बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के बाद कुछ ही भव्य नजारा देखने को मिला। यह 16वें सीजन में घर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का आखिरी मैच था।
चेन्नई में अब सिर्फ दो मुकाबले और होने हैं। 23 मई को क्वालीफायर-1 और 24 मई को एलिमिनेटर चेपॉक पर ही खेल जाएगा। ऐसे में अगर चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंचती है तो उम्मीद है कि माही के चाहने वालों को उनकी एक और झलक इस मैदान पर मिल सकती है। वैसे भी यह चर्चा आम है कि यह धोनी का आखिरी सीजन ही होगा। बीते कुछ साल से वह इस ओर इशारा भी कर रहे हैं। मगर जब उनसे इस बारे में सवाल किया जाता है तो वह अपना हाजिर जवाबी से हर किसी को चौंका देते हैं।
दिल्ली से अगला मैच
फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स 13 मुकाबलों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। अब सीएसके का मुकाबला शनिवार, 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीएसके का आखिरी लीग मैच भी होगा।