नई दिल्ली: एक तरफ गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन ग्राउंडेड हो गई और दूसरी एविएशन कंपनियों से भी खबर उत्साहजनक नहीं है। ऐसे में यह खबर राहत देती है। ब्रिटेन के SRAM & MRAM Group ने स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SpiceXpress and Logistics Pvt. Limited) में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इस बारे में इस एमओयू पर साइन किए हैं। स्पाइसजेट लिमिटेड (SpiceJet Ltd.) ने हाल ही में स्पाइसएक्सप्रेस को अलग किया था। इससे कंपनी के अलग से फंड जुटाने का रास्ता साफ हो गया था। स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि इस इनवेस्टमेंट से स्पाइसएक्सप्रेस को ग्रोथ में मदद मिलेगी और कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी।
इससे पहले स्पाइसजेट ने एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली कंपनी Carlyle Aviation Partner के साथ एक रिस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट किया था। Carlyle Aviation Partner ने SpiceXpress में हिस्सेदारी खरीदी है। यह हिस्सेदारी 1.5 अरब डॉलर यानी 12,422 करोड़ रुपये की फ्यूचर वैल्यूएशन पर खरीदी गई है। SRAM & MRAM Group का कारोबार कई देशों में फैला है। इसके ऑफिस कंबोडिया, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, जॉर्जिया, भारत और बांग्लादेश में हैं। इसका बिजनस एग्रीकल्चरल एंड एग्रो-फूड प्रॉडक्ट्स, न्यूरल नेटवर्क्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हेड फंड मैनेजमेंट, फॉरेक्स मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज एंड सॉल्यूशंसस, आईटी, मीडिया एंड पब्लिशिंग, एंबेडेड सिस्टम्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर तक फैला है।
ग्रोथ का शानदार मौका
अजय सिंह ने इस डील पर खुशी जताते हुए कहा कि हमने हाल में स्पाइसएक्सप्रेस को अलग किया है। हम अपने लॉजिस्टिक्स बिजनस को लेकर बेहद उत्साहित हैं और यह डील हमारे उस भरोसे को दिखाती है। इस इनवेस्टमेंट से SpiceXpress को अपना बिजनस आगे बढ़ाने और कस्टमर्स को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी। SRAM & MRAM Group के चेयरमैन Dr. Sailesh Lachu Hiranandani ने कहा कि भारत में लॉजिस्टिक्स और कार्गो सेक्टर में ग्रोथ के शानदार मौके हैं। हमें भरोसा है कि SpiceXpress भारत की ग्रोथ स्टोरी में अपना योगदान देगी। एयर कार्गो का बाजार अभी शुरुआती दौर में है और कंपनी ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया है।