नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd) के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में दो फीसदी से अधिक तेजी आई। इसने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। तिमाही परिणाम के कारण इसमें निवेशकों की जबर्दस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते इसमें करीब पांच फीसदी तेजी आई है। तेजी के साथ-साथ इसमें भारी वॉल्यूम भी दिख रहा है। यह 30 लाख से अधिक है और 30 दिन के एवरेज वॉल्यूम से अधिक है। फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 343 परसेंट की तेजी के साथ 328.27 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 74.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 1625 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले करीब 86 फीसदी अधिक है। 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 872 करोड़ रुपये रही थी।





Artificial intelligence creates content for the site, no worse than a copywriter, you can also use it to write articles. 100% uniqueness :). Click Here: https://google.com/amp/s/clck.ru/32oo8j