आपको बता दें पूरा मामला ग्राम पचायत सिंधनकला ब्लाक जसपुरा का है जहां पर नाली निर्माण प्राइमरी भाग 1 से लेकर सचिवालय तक निर्माण कराया गया लेकिन 2 महीने में ही नाली धराशाई हो गई वही आपको बता दिया कि हम लोग जाकर मौके में ही देखा तो वहां पर हमको पूरी नाली गिरी हुई नजर आई वही प्रधान से बात की तो प्रधान ने कहा कि वह रोड की वजह से नाली गिर जाती है क्योंकि उन्होंने नीचे से खुदाई कराकर नाली में निर्माण नहीं कराया है क्योंकि जो पहले की पुरानी नाली बनी हुई थी उसी के ऊपर नाली चलवा दिया है वह सही तरीके से सीमेंट का प्रयोग नहीं किया है जिसकी वजह से नाली निर्माण 1:30 2 महीने में ही टूट कर गिर जाती है उसी नाली का बार-बार पैसा निकाला जाता है और वही प्रधान और सचिव दोनों मिलकर पैसे का बंदरबांट करते नजर आ रहे हैं इतना पैसा निकालने के बावजूद मैं भी नाली का निर्माण कार सही तरीके से नहीं कराया जाता है वही गांव वालों का कहना यह है कि यह नाली कम से कम डेढ़ साल ग्राम प्रधान बने हुए हो गए हैं इसके पश्चात में भी यह नाली तीसरी बार बनने जा रही है और तीन बार यह गिर चुकी है बार-बार ऐसा होने में इसका पैसा इतना निकालकर अपनी जेबों में भरने का काम किया जा रहा है वही सचिव शिव निधान गुप्ता को भी फोन लगाया गया तो शिव निधान गुप्ता ने अपना फोन बंद कर लिया और इसके बाद फोन नहीं चालू किया और ना ही हमारा फोन उठाया क्योंकि हमने सोचा कि सचिव से भी इस विषय की जानकारी की जाए वही ग्रामीणों ने बताया कि सचिव 1 महीने में एक बार या दो बार हमारे गांव में आते हैं और अगर कोई काम के लिए कहो तो कोई काम भी नहीं सही ढंग से कर आते हैं वही प्राइमरी स्कूल से लेकर सचिवालय के आगे तक जो आरसीसी रोड बनी थी उसमें लाल मोरम और गीटा डरा कर छोड़ दिया है उसके भी पैसे का कोई अता पता नहीं है और ना ही उसमें अभी तक आरसीसी रोड का निर्माण कराया गया है वही प्रधान से पूछा गया तो प्रधान ने जानकारी दी कि इसमें लाल मोरम डराने का ही पैसा निकाला गया है अब इस विषय में हम जानकारी वीडियो जसपुरा से करेंगे कि क्या इस मामले की आपको जानकारी है क्या इसी तरीके का काम कराया जा रहा है जाएगा वही देखने वाली बात यह है कि एक तरफ योगी सरकार का पैसा सचिव व प्रधान बार-बार बंदरबांट करते नजर आ रहे हैं