जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, मिशन इंद्रधनुष की प्रगति, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्य एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई तथा सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पंचायत सहायकों एवं सी एच ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों एवं सीएचओ से कहा कि जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उन्हें आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पंचायत सहायक एवं सीएचओ अच्छा कार्य करें ताकि उन्हें भी सम्मानित किया जा सके उन्होंने खंड विकास अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि लगातार इन लोगों से संपर्क स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने में अच्छी प्रगति कराएं। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल साहब को निर्देश दिए सभी सीएचसी पीएचसी में डेंगू एवं मलेरिया किट्स समय से पहुंच जाएं ताकि अगर कोई मरीज मिलता है तो तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके, उन्होंने कहा कि नगर व ग्रामों में एंटी लारवा ब्लीचिंग एवं अन्य दवाओं का छिड़काव लगातार कराते रहे सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि एक रोटर बनाकर दवाओं का छिड़काव करें खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन की जो संचारी रोग अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम कराए जाते हैं उनके फोटोग्राफ जिला मलेरिया अधिकारी को भेजा जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण के कार्यों में विकासखंड पहाड़ी व रामनगर में प्रगति कम है संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करें, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शिवरामपुर को निर्देश दिए कि जो आपके क्षेत्र में 1 गांव में डायरिया की बीमारी फैली है उस गांव में क्लीनिक लगाकर जांच कराएं खंड विकास अधिकारी कर्वी से कहा कि हैंडपंप में अगर खराब पानी आ रहा है तो सैंपल भेज कर जल निगम से जांच कराई जाए तथा अगर कुआं का पानी खराब है तो उसमें ब्लीचिंग व क्लोरीन टेबलेट डलवाया जाए।
जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक के आख्या अनुपालन पर चर्चा हुई। एमसीएच बिग खोह में सिजेरियन की स्थिति अच्छी पाए जाने पर डॉ ओपी भास्कर को बधाई दी है उन्होंने डॉक्टर ओपी भास्कर को अगस्त में 100 संस्थागत प्रसव व दस सीजेरियन प्रसव कराने का भी टारगेट दिए। उन्होंने मऊ, मानिकपुर, राजापुर की एमवोआईसी में पांच पांच सिजेरियन प्रसव कराने की भी टारगेट दिए। जिलाधिकारी ने सभी एमवोआईसी को निर्देशित किए कि विभाग में जो भी कार्य करने वाले कर्मचारी हैं उनकी मृत्यु होने पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर भुगतान सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी एमवोआईसी को निर्देशित किए की लेबर वार्ड, ओटी में गर्मी का वातावरण नहीं रहनी चाहिए उसमें एसी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रसव की स्थिति में कहा कि अपने स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधाएं रहेगी तो कोई बाहर नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई, खाना की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए यह सुनिश्चित कराएं। उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन एवं उचार की स्थिति उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सीरियस केशों को ही बाहर भेजा जाए अन्यथा जनपद में हॉस्पिटल है उसी में प्रसव कराएं। एनीमिया की जांच की लापरवाही में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ को निर्देशित कीए कि एनम और आशा को नोटिस जारी करें।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर निर्देशित किए की आप एसडीएम से संपर्क कर थाना वअधिवक्ता संघ एवं अन्य संस्थाओं द्वारा ब्लड डोनेट के लिए कैंप लगाकर कराएं उन्होंने कहा कि ज़िन्दगी हमारी लिए इंपॉर्टेंट ऐसा ना करें कि अपना आप पीछा छुड़ाएं अब किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रसव लाभार्थियों के भुगतान की स्थिति में उन्होंने कहा कि समय से भुगतान कराए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड के संबंध में जिला छय रोगअधिकारी को निर्देशित किए की इसमें अधिक से अधिक कार्ड बनवाएं। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में जिला अधिकारी ने बताया कि यह 3 महीने तक इसका कार्यक्रम चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त करने हेतु जनपद समय सीमा भी निर्धारित की गई है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जब गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा तो स्कूलों में साफ सफाई की भी व्यवस्था प्रधानाअध्यापको सुनिश्चित कराएं। सैम बच्चों की ई कवच पर फीडिंग न होने की स्थिति में जिलाधिकारी ने कहा कि अगली मीटिंग से पहले ही फीडिंग नहीं कराई गई तो सभी ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मीजल्स रूबैल्ला के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करने की इस वर्ष के अंत तक हम लोगों को इसमें अच्छी स्थिति बनानी होगी नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, मंत्रा ऐप, ई संजीवनी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कार्यरत आशाओं की स्थिति, आशा भुगतान की स्थिति,
रोगी कल्याण समिति की बैठक, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात श्री शीतला प्रसाद पांडेय, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।