चित्रकूट परिवहन विभाग चित्रकूट द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पाखवाड़ा समापन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन नए बस स्टैंड चित्रकूट में जनप्रतिनिधियों समाजसेवी अधिकारियों के मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाड़ू उठा कर स्वच्छता अभियान का बीड़ा उठाया था। पूरे देश प्रदेश में स्वच्छता अभियान सफल रहा है। वही सड़क सुरक्षा सबकी रक्षा के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन मंत्री प्रत्येक व्यक्ति के सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कर अभियान चलाया गया।आमजन के स्वप्रेरणा से जान बचाई जा सकती है। सभी लोग सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति बताए गए नियमों का पालन करें एवं नियमों का उल्लंघन कतई ना करें। मौजूद बस मालिक एवं चालकों से कहा कि महिलाओं को प्राथमिकता से बसों में बैठने के लिए जगह दें। एवं पंपलेट पोस्टर के माध्यम से सभी मोटर मालिक चालक परिचालक बस में बैठे सवारियों को जागरूक करें। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि सावधानी हटने के चलते वाहन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में आए हुए सभी लोग नियमों का पालन करें तथा कहा कि प्रशासन के सतर्कता संवेदना के साथ कार्य कर रहे हैं वही कहा कि संकेतिक बोर्ड दुर्घटना बहुल क्षेत्रों मे जरूर लगाए जाए जिससे दुर्घटना क्षेत्र में आकस्मिक घटनाओं को रोका जा सके। पंकज अग्रवाल चेयरमैन बांदा चित्रकूट ने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तथा प्रत्येक दिन घर परिवार में बैठकर अपने बच्चों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।केशव शिवहरे समाजसेवी एवं पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार शासन-प्रशासन कार्य कर रहे है जो सराहनीय है।आगे भी सभी लोग मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक करते रहे। जिससे घटना दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। क्षेत्राधिकारी सदर शीतला प्रसाद पांडेय ने कहां की दोपहिया चालक एवं साथ में चलने वाले हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि वाहन दुर्घटना किसी न किसी के गलती से होती है। यातायात नियमों के पालन न करने के चलते घटना में हुए शिकार व्यक्ति अंगों से पैसे से रोजगार से एवं अधिकांश लोग अपने परिवार को खो देते हैं। सभी लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार ने कहा कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन किसी भी व्यक्ति को परेशान करने के लिए नहीं जीवन बचाने के लिए जागरूकता के साथ कार्य करते हैं। विवेक कुमार शुक्ला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं डायट प्रचार, यातायात पुलिस एवं समाजसेवियों के सहयोग से लगातार प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए सड़क सुरक्षा सबकी रक्षा के तहत कार्यक्रम यातायात नियमों का पालन करानें की अपील किया है। डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी यात्रीकर मालकर अधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से लगातार शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पाखवाड़ा कार्यक्रम सफल रहा। आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। गुड सेमेरिटन पंकज अग्रवाल शिवाकांत पांडेय केशव शिवहरे अरिमद्रन सिंह नीरज सेन आशीष सिंह रघुवंशी चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉ रमाकांत चौराहा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी राधे कृष्ण बीपीएम ज्ञानचंद शुक्ला अभियंता सत्येंद्र नाथ अजीत कुमार रजनीकांत मौर्य मास्टर ट्रेनर राजेश उपाध्याय प्रवक्ता डायट अखिलेश पांडेय मोहित सिंह सौरभ चंद सविता यातायात पुलिस ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार शैलेंद्र सिंह धर्मेश कुमार त्रिपाठी नितेश कुमार यादव मोबीन खान देवेंद्र हनुमान सिंह सोलंकी अजय कुमार यादव को जनप्रतिनिधियों अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरुण पांडेय राजेंद्र सिंह,प्रेमलाल जयेंद्र सिंह असलम खान राजू गुप्ता बबली पांडेय चुन्नूराम पवन मालवीय राजेश मिश्रा राजा राजेंद्र प्रसाद प्रेमलाल विनोद कुमार सारंगधर मिश्रा अरविंद ब्रह्मदेव पप्पू पांडे सत्य साईं अन्नू आदि मौजूद रहे।