बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत थरथुवा गांव में एक 65 वर्षीय वृद्ध कि तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 24 घंटे के बाद शव को तालाब से बरामद किया है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत थरथुवा गांव का है। जहां के रहने वाले शंकर सिंह पटेल पुत्र केशव सिंह पटेल उम्र करीब 65 वर्ष, सोमवार को गांव के ही तालाब में सुबह कमलगट्टा के फूल तोड़ने के लिए गया था। जिससे फूल तोड़ते समय गहरे पानी में डूब गया। जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से खोजने का प्रयास किया गया। लेकिन डूबा हुआ वृद्ध नहीं मिला। तभी परिजनों के द्वारा पुलिस व प्रशासनिक लोगों को जानकारी दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उसके बारे मरका थाना क्षेत्र के खेरा गांव से गोताखोर वीरेंद्र निषाद को लिया कर आए, और सोमवार के दिन व रात्रि में खोज करते रहे ,लेकिन डूबे हुआ वृद्ध नहीं मिला। वही आज दूसरे दिन मंगलवार को सुबह वृद्ध का शव तालाब पर तैरता हुआ मिला है। गोताखोर ने शव को बाहर निकाला, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना को देखते हुए, परिवार में कोहराम मचा हुआ है।